हरियाणा में इन्फ्लूएंजा A और B को लेकर अलर्ट, लागातर बढ़ रहे हैं मामले

हरियाणा में इन्फ्लूएंजा A और B का खतरा बढ़ता जा रहा. प्रदेश के अस्पताल में इससे संक्रमित लोग की संख्या 40 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है. सरकार भी इसको लेकर अलर्ट हो गई है. स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने  सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो को अलर्ट रहने को कहा . और फ्लू ओपीडी शुरु करने का निर्देश दिया है.

क्या है इन्फ्लूएंजा वायरस

इन्फ्लूएंजा एक संक्रामक रोग है, जिसकी शुरुआत खांसी, जुकाम और हल्के बुखार के साथ होती है. ये वायरल हमारे शरिर में नाक, आंख और मुंह से प्रवेश करता है.

इन्फ्लूएंजा के लक्षण


इन्फ्लूएंजा की चपेट में आने पर थकान महसूस होती है, कमजोरी आ जाती है, तेज बुखार हो जाता है और ठंड लगने लगती है साथ ही गले में कफ जम जाता है, सास लेने में परेशानी होती है, सिर में दर्द होता है.