हरियाणा: कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने भरा नामंकन,पिता और मां दोनों संग रहे मौजूद …

हरियाणा का आदमपुर चुनाव भाजपा,कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण और बड़ा चुनाव है। यह तीनों ही राजनीतिक पार्टियों की नाक का सवाल बन कर सामने आ रहा है, एक और यह पंजाब में जीत दर्ज कर आयी आम आदमी पार्टी का हरियाणा में क्या हाल है वह बताने वाली है, वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से कुलदीप बिश्ननोई के बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर से चुना जाना कितना सही है यह बताएगा और कांग्रेस के लिए इसीलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कुलदीप बिश्नोई ने हाल ही में पार्टी छोड़ी है, और किसी एक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है।


आदमपुर से भाजपा-जजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित रिटर्निंग ऑफिसर जयवीर यादव के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के समय उनकी दादी पूर्व विधायक जसमा देवी, पिता कुलदीप बिश्नोई और माता रेनुका बिश्नोई उपस्थित रहे। 

वहीं आदमपुर से भाजपा-जजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर जयवीर यादव के कार्यालय में अपना नामंकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामंकन के समय उनकी दादी पूर्व विधायक जसमा देवी और कुलदीप बिश्नोई संग माता रेनुका बिश्नोई भी उपस्थित रहे।

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में उतरना गौरवमयी क्षण है, हलके के लोगों के आर्शीवाद से आदमपुर में कमल खिलाकर पार्टी के विश्वास पर खरा उतरेंगे। पार्टी ने मुझे चौधरी भजन लाल के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं पार्टी और आदमपुर के लोगों के विश्वास को कायम रखूंगा।

2019 में भी भव्य बिश्नोई ने भरा था नामांकन

भव्य बिश्नीई ने 2019 लोकसभा चुनाव में भी नामांकन किया था, जब वह हिसार लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर उतरे थे। लोकसभा चुनाव में उन्हें तीसरा स्थान मिला था, वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह से हारे थे। अब भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की टिकट पर प्रत्याशी बने है ।