Haryana सरकार ने गन्ना किसानों को दिया दिवाली का तोहफा, नए साल से 400 रुपये क्विंटल होगी कीमत

Haryana सरकार ने गन्ना किसानों को दिया दिवाली का तोहफा, नए साल से 400 रुपये क्विंटल होगी कीमत

Haryana: दिवाली से कुछ दिन पहले हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों को दिवाली का तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ने गन्ने की किमत में बढ़ोतरी की है. जहां पहले पंजाब के किसानों को गन्ने का सबसे ज्यादा दाम मिलता था. अब हरियाणा में गन्ने का दाम सबसे ज्यादा हो गया है.

इतने बढ़े गन्ने के दाम

हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों को दिवाली का तोहफा देते हुए गन्ने की अगेती किस्म के लिए 372 रुपये में 14 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए 386 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाला ने अगले साल के लिए भी गन्ने के रेट जारी कर दिए हैं. उनमें भी हरियाणा सरकार बढ़ोतरी की घोषणा की है.

2024 में 400 प्रति क्विवंटल होगा गन्ना

बता दें कि हरियाणा सरकार ने अगले साल के लिए भी गन्ने का रेट तय कर दिया है. गन्ने के रेट में बढ़ोतरी करते हुए हरियाणा सरकार ने नए साल से गन्ने का रेट 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है. अगले साल जिन दिनों गन्ने का मूल्य घोषित किया जाता है, उन दिनों संभवत: आचार संहिता लगी होगी, इसलिए अगले साल के मूल्य अभी जारी किए गए हैं.

इस साल दूसरी बार बढ़ी कीमत

पंजाब में गन्ने का मूल्य 380 रुपये है. वहीं, हरियाणा सरकार के इस फैसले बाद अब हरियाणा में गन्ने का रेट 386 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. इसके साथ ही नौ महीने में यह दूसरी बार है जब गन्ने की कीमत बढ़ाई गई है. इससे पहले 25 जनवरी को हरियाणा सरकार ने गन्ने की कीमत में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी.