हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, अब तीन लाख सालाना आय वाले बुजुर्गों को मिलेगा बुढ़ापा पेंशन

हरियाणा के मनोहर लाल सरकार ने बुजुर्गों को पेंशन में बड़ी राहत दी है. अब प्रदेश में तीन लाख सालाना आय वाले बुजुर्गों को भी बुढ़ापा पेंशन मिलेगा. अब तक ये लिमिट दो लाख रुपये थी जिसे बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ने सालान बजट में तीन लाख रुपये करने का ऐलान किया था.

बजट पास होने और मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अब विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आपको बता दें कि हरियाणा में पेंशन संबंधित आय में बदलाव 11 वर्ष के बाद किया गया है, जिससे प्रदेश के लाखों बुजुर्गों को लाभ होगा. राज्य के वैसे बुजुर्ग इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे जिनकी आय सालाना तीन लाख रुपये है.

अन्य पेंशन में भी हुआ बदलाव

पेंशन के आय सीमा में बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार ने अन्य पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी की है. राज्य में विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन में 250 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी की गई है. अब राज्य में 2500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2750 रुपये पेंशन के रूप में दिया जाएगा. 1 अप्रैल से इसका लाभ मिलेगा राज्य सरकार ने पेंशन के लिए बजट में 13 हजार करोड़ का प्रावधान रखा है.