हरियाणा: Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायतों के सर्वसम्मति से चुने जाने पर गांव में भाईचारा बढ़ता है और विकास ज्यादा होता है

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को नई दिल्ली में सर्वसम्मति से चुनी गई उचाना हलके के संडील गांव की पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों से बातचीत कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जो ग्राम पंचायत सर्वसम्मति से चुनी जाएगी, उसे राज्य सरकार द्वारा 11 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी और जिन ग्राम पंचायतों में केवल सरपंच का चुनाव सर्वसम्मति से होगा, उन्हें पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। इसी प्रकार, ग्राम पंचायतों में पंच का चुनाव सर्वसम्मति से होगा तो उन्हें 50 हजार रुपये प्रति पंच दिया जाएगा। इस राशि से गांव के विकास कार्य किए जाएंगे।


उन्होंने आगे बताया कि जिला परिषद के सदस्य का चुनाव सर्वसम्मति से होने पर पांच लाख रुपये प्रति सदस्य राशि दी जाएगी और यह राशि जिला परिषद को दी जाएगी। पंचायत समिति सदस्य सर्वसम्मति से होने पर दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी और यह राशि पंचायत समिति को दी जाएगी।


उपमुख्यमंत्री ने उचाना हलके के संडील गांव की पंचायत सर्वसम्मति से चुने जाने पर सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए एकजुटता से विकास कार्य करवाने का आह्वान किया।


उन्होंने कहा कि भाईचारा सबसे बड़ी चीज है और संडील गांव ने यह मिसाल पेश की है। उन्होंने नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि इसी तरह भाई-चारे के साथ मिलकर भविष्य में भी उचाना विधानसभा में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे ।


डिप्टी सीएम से मिलने वालों में प्रमुख रूप से सर्वसम्मति से चुने गए सरपंच सुनील कुमार, ब्लॉक समिति सदस्य रानी देवी, पंच गीता देवी,बिजेंदर, सीमा, वकील, महावीर फौजी, पिंकी ,प्रवीण, मनीषा ,गुरनाम, सोहन, मनीषा, प्रमोद देवी तथा नरेश शामिल हैं।