हरियाणा की बेटी ने 9 साल की उम्र में किया कमाल, सिर्फ 54 अक्षर लिख कर बना दिया विश्व रिकार्ड

हरियाणा की बेटी ने 9 साल की उम्र में किया कमाल, सिर्फ 54 अक्षर लिख कर बना दिया विश्व रिकार्ड

मात्र 9 साल की उम्र में बच्चों का खेलने-कुदने पर ध्यान होता है. बाहरी दुनिया के बारे में कोई ज्यादा समझ नहीं होती उस उम्र में हरियाणा की एक बेटी ने इतिहास रच दिया है. दरअसल इस छोटी सी उम्र में हरियाणा के एक छोटे से गांव की बेटी दृष्टि फोगाट ने लेखन में वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया.

9 साल की उम्र में बनाया विश्व रिकार्ड

बता दें कि गांव खातीवास की 9 वर्षीय दृष्टि ने एक मिनट में 54 सुंदर और आकर्षक शब्द लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जिसके बाद दृष्टि को लंदन की एक संस्था ने इंदौर में सम्मानित भी किया गया है. इससे पहले दृष्टि ने पिछले वर्ष एक मिनट में सर्वाधिक शब्द लिखकर राष्ट्र स्तर पर रिकार्ड बनाया था. वहीं, अब दृष्टि ने एक मिनट में 54 सुंदर और आकर्षक शब्द लिखकर इतिहास रच दिया हैं.

इंटरनेट पर सीखी आकर्षक अक्षर बनाने की कला

दृष्टि पांचवी कक्षा में पढ़ती है. वहीं, जब दृष्टि की मां ने बेटी का हुनर देखा तो लिखाई पर ध्यान देना शुरु कर दिया. वहीं अब बेटी ने अपने इस हुनर के दम पर अपने माता-पिता समेत पूरे देश की पहचान विश्व स्तर पर बना दी है. दृष्टि का कहना है कि उनकी मां ने इंटरनेट के माध्यम से नये-नये अक्षर बनाना सिखाया है, साथ ही वह बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती है ताकि देश की सेवा कर सके