हरियाणा: BJP और JJP के बीच टूटा गठबंधन, 240 दिन पहले लिखी गई थी पटकथा ?

हरियाणा की राजनीति में आज बड़ी हलचल जारी है। हरियाणा में भाजपा और जजपा का गठबंधन टूट चुका है जिसके बाद मनोहर लाल सहित पूरे मंत्री मंडल ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है और आज शाम तक दूसरे सरकार का गठन होना तय है।

राजनीति सलाहकारों की माने तो हरियाणा में इस गठबंधन के टूटने की पटकथा 240 दिन पहले ही लिख चुकी थी। बता दें कि बीते वर्ष जून 2023 हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब देव और दुष्यंत चौटाला के बीच तकरार हुई थी बता दें कि उस वक्त बिप्लब देब ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को उचाना कलां का अगला विधायक बताया था जिसके बाद उचाना कलां से जजपा विधायक दुष्यंत चौटाला ने इस सीट से चुनाव लड़ने की बात की थी जिसके बाद बिप्लब देव ने उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि ‘जजपा ने भाजपा को समर्थन देकर कोई एहसान नहीं किया है इसके बदले उन्हें मंत्री पद दिए गए हैं’। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन में बड़ी दरार आ सकती है।

हालांकि ये अलग बात है कि उस वक्त भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और दुष्यंत चौटाला की मुलाकात के बाद दोनों दलों में चल रहे गतिरोध के कुछ हद तक दूर होने की बात कही गई थी।