Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022: श्री गुरु तेग बहादुर जी का 401वां प्रकाश पर्व,CM मनोहर लाल बोले- “हमें इतिहास से प्रेरणा लेने के जरुरत है”        

गुरु तेग बहादुर का 401वां  प्रकाश पर्व राज्यस्तरीय पर पानीपत में मनाया गया।वहीं रविवार को हरियाणा ही नहीं देशभर से लोग यहां माथा टेकने पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी शिरकत की। पानीपत से जी आया नूं,यानि आपका स्वागत है का संदेश दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने इतिहास से प्रेरणा लेने की जरूरत है। हमें गुरुओं के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुनानगर में 60 एकड़ की जमीन में मेडिकल कालेज बनाया जाएगा। जिसका नाम गुरु तेग बहादुर मेडिकल कालेज रखा जाएगा।

देशभर से लोग पानीपत पहुंच रहे हैं। सुबह से ही संगत का आना शुरू हो गया है। हजारों की संख्या में लोग पानीपत पहुंच चुके हैं। गर्मी को देखते हुए विशेषतौर पर ठंडी लस्सी का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा गन्ने के जूस की भी व्यवस्था की गई है।

यहां सेक्टर 13-17 में 25 एकड़ बनाया गया भव्य पांडाल पिछले तीन दिन से पानीपत के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 60 एकड़ में पार्किंग बनाई गई है। आयोजन समिति के संयोजक हैं सांसद संजय भाटिया। भाटिया ने बताया कि श्री गुरु साहिब के 401वें प्रकाशोत्सव के आयोजन का गवाह बनना हम सब के लिए गर्व की बात है।