Loksabha Election: गौतम गंभीर ने राजनीतिक पारी को दिया विराम, बांसुरी स्वराज को मिल सकती है टिकट !

लोकसभा का चुनाव इन दिनों सर पर है ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच भाजपा से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, पूर्वी दिल्ली से भाजपा के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने अपनी राजनीतिक पारी को विराम देने की घोषणा करते हुए इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट से भाजपा किसे उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारेगी।

माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतार सकती है साथ ही सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सात लोकसभा सीट में से कम से कम पांच सीटों पर नए उम्मीदवार उतार सकती है जिनमें गौतम गंभीर, हंसराज हंस सहित चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद डॉ. हर्षवर्धन का नाम भी शामिल है।

कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी दिग्गज नेत्री स्व. सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को भी टिकट दे सकती है। बता दें कि इससे पहले भाजपा ने बांसुरी स्वराज को पार्टी में लाकर लीगल सेल में बड़ी जिम्मेदारी देकर पार्टी की मुख्यधारा में लाई है और अब उन्हें इस बार सीधे चुनावी राजनीति में उतारा जा सकता है।