गैंगस्टर विक्रम बराड़ को लाया गया भारत, NIA ने UAE से किया डिपोर्ट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर विक्रम बराड़ को एनआईए (NIA) यूएई (UAE) से डिपोर्ट कर भारत लेकर आ चुकी है। गैंगस्टर बराड़ सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी शामिल था और तभी से फरार था। बता दें कि, गैंगस्टर बराड़ हत्या और वसूली सहित 11 मामलों में वांटेड है।

NIA के अनुसार सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में विक्रम बराड़ की सक्रिय भूमिका थी। लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार हवाला के जरिए विक्रम बराड़ को उगाही की रकम भेजी थी। बता दें कि, सलमान खान को धमकी देने के मामले में भी विक्रम बराड़ का नाम सामने आया था।

एनआईए ने बराड़ को आतंकी करार देते हुए आतंकी धाराओं में मामले दर्ज किए है। बराड़ राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का करीबी रह चुका है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट और यूपी पुलिस को बराड़ की कई अपराधिक मामलों में तलाश थी।