G-20 Summit: दिल्ली में धारा-144 लागू, ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G-20 समिट को लेकर 7 सितंबर से नई दिल्ली की सीमाएं सील कर दी जाएंगी। बता दें कि, समिट के दौरान राजधानी में भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी।

वहीं इसके साथ ही अब दिल्ली में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। इस दौरा हॉट एयर बैलून्स या एयरक्रॉफ्ट से पैरा जंपिंग करने पर पाबंदी रहेगी, ये आदेश 12 सितंबर तक लागू रहेगा।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इस दौरान दिल्ली में पैरा ग्लाइडिंग, पैरा मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर्स, माइक्रोलाइट एयरक्रॉफ्ट, हॉट एयर बैलून्स या एयरक्रॉफ्ट से पैरा जंपिंग करना दंडनीय माना जाएगा।