हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद बाढ़ का कहर, किन्नौर से सामने आई…

हिमाचल प्रदेश में लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। इस बीच आईएमडी ने अगले 24 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां पर अब तक हुई बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, इस बीच किन्नौर से बाढ़ की डरावनी तस्वीरें सामने आई है। राज्य में भारी बारिश की वजब से नदी, नाले और मोड़ उफान पर है, जिसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया।

बाढ़ से घिरे गांवों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही बेघरों के लिए पुनर्वास शिविर स्थापित किए गए है और आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही है।