Republic Day के मौके पर पहली बार दिल्ली पुलिस की परेड में दिखेंगी सिर्फ महिलाएं

Republic Day के मौके पर पहली बार दिल्ली पुलिस की परेड में दिखेंगी सिर्फ महिलाएं

Republic Day : हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी चल रही है. इस अवसर पर कई आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है .कई राज्यों की झांकियां, सैन्य टुकड़ियों की झांकियां, समेत कई चीजों की वजह से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन दिल्ली में शानदार तरीके से होता है. हर साल कुछ-न-कुछ नया जरूर देखने को मिलता है. इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ है.

मार्चिंग दस्ते में केवल महिला कर्मी होंगी शामिल

जी हां, इस बार के गणतंत्र दिवस में दिल्ली पुलिस ने कुछ अलग सोचा है. इस बार सभी के आकर्षण का केंद्र दिल्ली पुलिस की महिलाकर्मी रहने वाली हैं. दरअसल, दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ी लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए 26 जनवरी को परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर मार्च करेगी.

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब मार्चिंग दस्ते में केवल महिला कर्मी शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि इस साल 80 प्रतिशत प्रतिभागी पूर्वोत्तर राज्यों से हैं.

IPS ऑफिसर श्वेता के सुगथन करेंगी नेतृत्व

जानकारी के अनुसार मार्चिंग दस्ते में कुल 194 महिला हेड कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल हिस्सा लेंगी. इनका नेतृत्व IPS ऑफिसर श्वेता के सुगथन करेंगी. वहीं, यह भी जानकारी सामने आई है कि इस साल दिल्ली पुलिस के बैंड का नेतृत्व महिला कॉन्स्टेबल रुयागनुओ केनसे करेंगी. इससे पहले पुरुष ही बैंड का नेतृत्व करते थे.