Farmers Protest : किसानों का रेल रोको आंदोलन, राजपुरा और अंबाला में पटरियों पर बैठे

Farmers Protest : किसानों का रेल रोको आंदोलन, राजपुरा और अंबाला में पटरियों पर बैठे

किसान एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं. लेकिन पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक रखा है. वहीं, इसी बीच आज किसानों ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन का एलान किया है. जिसके बाद अब किसान रेल की पटरियों पर बैठ गए हैं.

सरकार के साथ होनी है बैठक

वहीं आज किसान नेताओं और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच आज बातचीत भी होनी है. हालांकि, इससे पहले हुई बैठक में किसानों के मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई थी. वहीं, किसानों का कहना है कि वे दिल्ली जाकर ही रहेंगे.

इसके साथ ही दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर रखी है. इसके अलावा सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. इन सीमाओं पर सीमेंट और लोहे की बैरिकेडिंग भी की गई है. कटीले तार और कंटेनर भी रखे गए हैं.

भाकियू उग्रहां ने किया था रेल रोकने का एलान

वहीं, आज किसान रेल चक्का जाम करने के लिए पटरियों पर बैठ गए हैं. भारतीय किसान यूनियन (उग्रहां) ने कल ही ऐलान किया था कि प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने के विरोध में गुरुवार को चार घंटे के लिए पंजाब के अलग-अलग रेलवे रूटों को जाम किया जाएगा. उसी के तहत पंजाब के राजपुरा और अंबाला में प्रदर्शनकारी पटरियों पर बैठ गए हैं.