CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से हुई शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गईं हैं। गुरुवार सुबह परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की भीड़ दिखी।

इस साल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में भारत समेत 26 और देशों से 39 लाख से अधिक स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। दिल्ली में 877 केंद्रों पर 5.8 लाख से अधिक स्टूडेंट परीक्षा देंगे।

10वीं की बोर्ड परीक्षा 13 मार्च को और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो अप्रैल को खत्म होंगी।

किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली के कई बॉर्डर सील हैं और कई जगह पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इसे देखते हुए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट के लिए बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें स्टूडेंट को सलाह दी गई थी कि समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए वो अपने घरों से जल्दी निकलें।

एडवाइजरी में कहा गया है कि परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी, इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को सुबह 10 बजे या उससे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। एडवाइजरी में कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को सुबह 10 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों में एंट्री दी जाएगी, उसके बाद नहीं।