स्कूल में बम मिलने के वायरल हो रहे झूठे मैसेज, अफवाहों पर ध्यान न दें दिल्ली के अभिभावक

स्कूल में बम मिलने के वायरल हो रहे झूठे मैसेज, अफवाहों पर ध्यान न दें दिल्ली के अभिभावक

दिल्ली पुलिस ने व्हाट्सएप और अन्य चैट ग्रुपों पर द्वारका के एक स्कूल में बम मिलने के चल रहे संदेशों को झूठा बताया है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को सावधान किया है और इस तरह के किसी भी संदेश पर ध्यान नहीं देने और आगे नहीं भेजने का आग्रह किया है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसी भी स्कूल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा ने कहा है कि व्हाट्सएप और अन्य चैट ग्रुपों पर कुछ ऑडियो संदेश चलाए जा रहे हैं कि कुछ स्कूलों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं।

ये संदेश झूठे हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया आगे बताएं कि ये झूठे संदेश हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के अभिभावकों के लिए दहशत भरी रही।

राजधानी सहित एनसीआर के करीब 178 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल मिले थे। लेकिन जांच के बाद स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।