करीब डेढ़ घंटे तक Facebook और Instagram रहा डाउन, X पर आई पोस्ट की बाढ़

करीब डेढ़ घंटे तक Facebook और Instagram रहा डाउन, X पर आई पोस्ट की बाढ़

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम बीते मंगलवार रात को अचानक डाउन हो गए थे। डाउन होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा था।

बता दें कि भारत समेत दुनियाभर से फेसबुक के डाउन होने की शिकायत 5 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्ज कराई। इसके अलावा 92 हजार यूजर्स ऐसे थे, जो कि इंस्टाग्राम डाउन होने के बाद परेशान थे।

इसके अलावा कुछ यूजर्स ने थ्रेड्स, मैसेंजर और यूट्यूब के डाउन होने की बात कही। इस घटना को हुए 14 घंटे के करीब हो गए हैं पर अभी तक इन प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने के पीछे की वजह सामने नहीं लाई गई है।

मेटा कम्‍यूनिकेशन डायरेक्‍टर एंडी स्टोन ने फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने के बाद मामले को लेकर कहा कि समस्या के सामने आने के बाद हमें लगातार शिकायतें मिलीं।

इसके बाद कुछ ही समय में मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन होने की समस्याओं को सुलझा लिया था।