Eye Flu: दिल्ली में Eye Flu का प्रकोप, डॉक्टर BOLE चिंता की बात नहीं

अगर आपकी आंख भी गुलाबी या लाल हो गई है तो आपको तुरंत आंखों के डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज कराने की जरूरत है। बता दें 19 साल बाद देश की राजधानी में Eye Flu तेजी से फैल रहा है। अस्पतालों में आंखों के संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। AIIMS में हर रोज करीब 100 मामले सामने आ रहे हैं।

वहीं Doctor’s कहते है, लोगों को इस वायरस से घबराने की जरूरत नही है। वायरस से आंखों को गंभीर नुकसान नहीं होता। बता दें वायरस आम तौर पर सूजन पैदा करता है, जिसे कंजंक्टिवाइटिस के रूप में जाना जाता है। यह उतना हानिकारक नहीं है।