आबकारी नीति मामला: मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, आज शाम 4 बजे CJI की बेंच करेगी सुनवाई

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में घोटाले के आरोप में CBI ने गिरफ्तार किया था जिसको लेकर अब उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ वरिष्ठ वकील मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लियाऔर आज शाम 4 बजे से सर्वोच्च न्यायालय की बेंच सुनवाई करेगा।

बता दें कि रविवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से 8 घंटो ताज चली लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था और कल सीबीआई कोर्ट में पेश कर 4 दिनों तक रिमांड मांगी थी। इसी फैसले को लेकर अब मनीष सिसोदिया ने सर्वोच्च न्यायालय में गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है।