तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, मार्क वुड को मिला एक और मौका

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, मार्क वुड को मिला एक और मौका

भारत और इंग्लैंड की बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच कल यानी 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. वहीं, आज इंग्लैंड ने इस टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.

शोएब बशीर टीम से बाहर

दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया. इस बार इंग्लैंड दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने जा रही है. वहीं, इनके साथ ही टॉम हार्टले और रेहान अहमद 2 स्पिनर्स रहेंगे. उनके साथ जो रूट भी पार्ट टाइम ऑफ स्पिन करेंगे.

100वां टेस्ट खेलेंगे बेन स्टोक्स

वहीं, रजकोट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेलेंगे. टीम में उनके अलावा 41 साल के जेम्स एंडरसन और 33 साल के जो रूट ने ही 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.