चुनाव आयोग ने जारी की चुनावी बॉन्ड खरीदने वालों की लिस्ट, इस पार्टी को मिला सबसे अधिक चंदा

चुनाव आयोग ने जारी की चुनावी बॉन्ड खरीदने वालों की लिस्ट, इस पार्टी को मिला सबसे अधिक चंदा

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश तहत भारतीय चुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

चुनाव की ओर से चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारी दो अलग-अलग पीडीएफ फाइलों के जरिए साझा की गई है।

चुनाव आयोग की ओर से अपलोड की गई जानकारी के अनुसार चुनावी बॉन्ड मद में देश के कई करोबारी प्रतिष्ठानों ने बड़ा योगदान दिया है, पर इसमें अंबानी और अदाणी समूह का नाम शामिल नहीं है। 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार चुनावी बॉन्ड के बड़े दानकर्ताओं में फ्चूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज का नाम है।

कंपनी ओर से करीब 1368 करोड़ रुपये का योगदान किया गया है। वहीं, भाजपा को सबसे अधिक चुनावी चंदा मिला है।