लोकसभा चुनाव के दौरान मौसम से चुनाव आयोग ने लिया सबक, कहा 2029 में नहीं दोहराई जाएगी ऐसी गलती

लोकसभा चुनाव के दौरान मौसम से चुनाव आयोग ने लिया सबक, कहा 2029 में नहीं दोहराई जाएगी ऐसी गलती

इस साल देशभर में हुए लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों से लेकर आम मतदाता तक सभी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी और भीषण गर्मी के बीच चुनाव से होने वाले जान माल के नुकसान पर चिंता जताते हुए आयोग ने 2029 में होने वाले आम चुनाव के लिए योजना तैयार की है।

आयोग ने कहा कि वह अप्रैल के अंत तक 2029 के चुनाव संपन्न करा लेगा। आयोग ने कहा कि इस बार भीषण गर्मी के बीच आम चुनाव हुए हैं, जिससे सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान हो चुका है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि अगली बार जब 2029 में लोकसभा चुनाव होंगे, तब यह समस्या आएगी। उस समय अप्रैल के अंत तक मतदान संपन्न हो जाएगा। राजीव कुमार ने कहा कि इस बार मौसम से हमने सबक सीखा है।

इस बार भीषण गर्मी के कारण मतदान प्रतिशत में कमी आई है। यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी के कारण मतदान कर्मियों की मौत हो गई, दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में विश्व रिकॉर्ड बना है। इस चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट दिया है।

यह आंकड़ा सभी G7 देशों के मतदाताओं के 1.5 गुना और 27 EU देशों के मतदाताओं के 2.5 गुना है। मुख्य चुनाव आयोग ने बताया कि 2024 के आम चुनाव में 312 मिलियन महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

जो 27 EU देशों की महिला मतदाताओं की संख्या का 1.25 गुना है। जम्मू-कश्मीर में चार दशकों में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत भी दर्ज किया गया।

हम कहीं खो नहीं गए थे, हम यहीं थे

चुनाव के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग सोशल मीडिया और तीनों आयुक्तों को लापता सज्जन बताने वाले मीम्स से गायब नहीं हुआ है। हम कहीं नहीं गए थे। हम हमेशा यहीं थे।

फर्जी खबरें रोकीं, खुद पर हमले नहीं रोक पाए

हमने फर्जी खबरें रोकीं, लेकिन खुद पर हमले नहीं रोक पाए। चुनाव करवाएं या सब देखते रहें? 16 मार्च को मैंने कहा था- झूठ का बाजार गर्म है, गुब्बारे यहीं फूटते हैं। हमें नहीं पता था कि यह हम पर फूटेगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम बड़ी चुनौतियों के बीच चुनाव करवा रहे हैं। चुनाव में 68,000 से अधिक निगरानी दल और 1.5 करोड़ मतदान और सुरक्षा कर्मियों ने हिस्सा लिया।

इस बार चुनाव करवाने के लिए चार लाख वाहन, 135 विशेष ट्रेनें और 1,692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया। 2019 में 3,500 करोड़ रुपये के मुकाबले 2024 के चुनाव के दौरान नकदी, मुफ्त दवाइयां, ड्रग्स और शराब समेत 10,000 करोड़ रुपये जब्त किए गए।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 495 शिकायतों में से 90% से अधिक का निपटारा कर दिया गया।

आपको बता दें कि विपक्ष ने चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ दल के नेताओं के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों की सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

कलेक्टरों को धमकाना झूठ है

सीईसी ने कहा कि 150 कलेक्टरों से बात करना झूठ है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अमित शाह पर कलेक्टरों को धमकाने का आरोप लगाया।