बच्चों और युवाओं के लिए गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के प्रयास सराहनीय: स्पीकर संधवां

बच्चों और युवाओं के लिए गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के प्रयास सराहनीय: स्पीकर संधवां

पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि बच्चों और युवाओं को सामाजिक बुराइयों से दूर नैतिक शिक्षा देने और उन्हें अच्छा नागरिक बनाने के लिए गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल फरीदकोट-मुक्तसर साहिब और बठिंडा जोन का प्रयास बेहद सराहनीय है।

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में बच्चों व युवाओं को फैल रही सामाजिक बुराइयों से बचाने के लिए ऐसे अन्य संगठनों व संस्थाओं को भी प्रयास करने चाहिए।

संगठन के साथ अपने पुराने जुड़ाव की यादों को साझा करते हुए अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने खुद स्वीकार किया कि गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के शिविरों और सेमिनारों के आयोजन के बाद उन्हें कई ऐसी बातें पता चलीं, जो किताबों में मिलना मुश्किल है।

उन्होंने अपनी संस्था के व्यक्तित्व निर्माण शिविर, नैतिक शिक्षा परीक्षण, युवा महोत्सव और पुस्तक प्रदर्शनियों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे और युवा बहुत कुछ सीखते हैं।

भाई चरणजीत सिंह चन्नी विभिन्न निष्काम रागी जत्थों के साथ गुरबाणी कीर्तन के साथ संगत में शामिल हुए। मंच संचालन करते हुए गुरिंदर सिंह महिंदरत्ता ने संस्था की आगे की गतिविधियों की जानकारी दी।

संस्था के जोनल अध्यक्ष भाई रणजीत सिंह खच्चर और जोनल सचिव भाई नवनीत सिंह ने सिरोपाऊ दिया। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को भी आशीर्वाद देकर सम्मानित किया गया।