लाल चींटी की चटपटी चटनी बनी सुपरफूड, खाने से तुरंत दूर हो जाती हैं बीमारियां

लाल चींटी की चटपटी चटनी बनी सुपरफूड, खाने से तुरंत दूर हो जाती हैं बीमारियां

लाल चींटियों को देखते ही सब उनसे दूर भागने की कोशिश करते हैं क्योंकि सभी को पता है कि ये चींटियां हमें जोर से डंक मार देती हैं, जिससे स्किन पर लाल चकत्ते बन जाते हैं।

लेकिन हमारे देश के कई ऐसे इलाके भी हैं, जो इन चीटिंयों की चटनी बनाकर उन्हें खा लेते हैं। जी हां, चींटी की चटनी नाम सुनकर तो आपका दिमाग हिल गया होगा।

आपको लग रहा होगा कि ये कौन लोग हैं जो चींटी की चटनी खाते हैं। तो, बता दें कि चींटी की चटनी सिर्फ खाने में ही टेस्टी नहीं होती बल्कि, सेहत के लिए भी इसके कई फायदे हैं।

बता दें कि लाल चींटियों की चटनी झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ समुदाय के लोग चटकारे लेकर खाते हैं। वहीं अब इस चटनी को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन यानी की GI टैग का सम्मान भी मिला है।

लाल चीटीं की चटनी के फायदे