उत्तराखंड में टिहरी समेत कई स्थानों पर भूकंप के झटके, तीव्रता 4.5 रही

earthquake

उत्तराखंड में आज सुबह कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) के अनुसार आज सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, बडकोट और मसूरी में भूकंप के झटके महसूस किए जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल कर खुले आसमान के नीचे आ गए।

एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केन्द्र उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ से 35 किलीमीटर दूर, 30.67 डिग्री उत्तरी अक्षांश 78.60 पूर्वी देशांतर पर पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। यहां भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई।

वहीं, टिहरी जिले में भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। उधर, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि भूकंप से टिहरी जिले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।