Adampur By Election 2022 Results : BJP के भव्य बिश्नोई को मिली “भव्य” जीत…

AADAMPUR KA FAISLA

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में किसकी जीत होगी, इसका फैसला आज हो जाएगा। उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को हुए मतदान के नतीजे आज आएंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है।

आदमपुर उपचुनाव के नतीजे LIVE :

आदमपुर चुनाव के परिणामों पर टिकी लोगों और राजनीतिक पार्टियों की नजर को राहत मिली है। आदमपुर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है,बीजेपी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को 15714 मतों से जीत हासिल हुई हैं, वहीं जीत पर सीएम मनोहर लाल ने भी बधाई दी ।

12वें राउंड में भव्य बिश्नोई (BJP) 2158
जयप्रकाश (कांग्रेस)- 2832
कुरड़ा राम (INLD) 2390

सतेंद्र सिंह (AAP) 64

11वें राउंड में : भव्य बिश्नोई (बीजेपी) – 3757
जयप्रकाश (कांग्रेस ) – 4842
कुरड़ा राम (INLD ) – 329
सतेंद्र सिंह (AAP ) – 300

दसवें राउंड में : कुरड़ा राम (INLD) -189
जयप्रकाश (कांग्रेस ) – 5194
भव्य बिश्नोई (बीजेपी) – 4575
सतेंद्र सिंह (आप) – 265

नौवें राउंड की गिनती खत्म। इस राउंड में BJP के भव्य बिश्नोई को 6049, कांग्रेस के जयप्रकाश को 3936, INLD के कुरड़ा राम को 115 और आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह को 163 वोट मिले।

आठवें राउंड में बीजेपी के भव्य बिश्नोई – 5052
जयप्रकाश (कांग्रेस ) – 4542
कुरड़ा राम (INLD ) – 262
सतेंद्र सिंह (AAP )- 394

सातवें राउंड में : भव्य बिश्नोई (बीजेपी) – 5177
जयप्रकाश (कांग्रेस ) – 3038
कुरड़ा राम (INLD ) – 68
सतेंद्र सिंह (AAP )- 1016

छठे राउंड में : BJP के भव्य बिश्नोई को 7017, कांग्रेस के जयप्रकाश को 4019, INLD के कुरड़ा राम को 234 और आप के सतेंद्र सिंह को 184 ।

पांचवें राउंड में : बीजेपी के भव्य बिश्नोई को 6390 , कांग्रेस के जयप्रकाश को 2561 , INLD के कुरड़ा राम को 74 और आप के सतेंद्र सिंह को 207 वोट।

चौथे राउंड में : भव्य बिश्नोई (BJP) – 4646, जयप्रकाश (Congress) – 4482, कुरड़ा राम (INLD) – 184, सतेंद्र सिंह (AAP) – 199

अब तक कुल वोट : बीजेपी- 17633 , कांग्रेस- 11398 , इनेलो- 740 , आप- 380 , नोटा को 49 वोट ।

तीसरे राउंड में- भव्य बिश्नोई (BJP)- 6855, जयप्रकाश (Congress)- 2598, कुरड़ा राम (INLD)- 105, सतेंद्र सिंह (AAP)- 60 ।

दूसरा राउंड में… भव्य बिश्नोई (BJP) – 4379 ,जेपी (Congress) – 5233, कुरड़ा राम (INLD) – 467, सतेंद्र सिंह (AAP) – 145 वोट।

– पहले राउंड में भव्य बिश्नोई को मिले 6399 वोट, जय प्रकाश को मिले 3567 वोट, सतेंद्र सिंह को मिले 175 वोट और कुरड़ाराम को 168 वोट मिले।

– शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पहले दौर की मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 2846 वोटों से आगे चल रहे हैं।

– पहले राउंड में 2840 वोटों से आगे भव्य बिश्नोई

जानिए कैसी है तैयारियां…

आदमपुर उपचुनाव की मतगणना के लिए हिसार रिटर्निंग अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं, जिसमें 13 राउंड में मतों की गिनती पूरी होगी। नतीजों के बाद चौधरी भजनलाल के गढ़ को 17वां विधायक मिलेगा।

76.51% हुआ था मतदान

आपको बता दें कि आदमपुर उपचुनाव में 3 नवंबर यानी कल 76.51% वोटिंग हुई। पिछले यानी 2019 में 75.79% वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में कुलदीप बिश्नोई जीते। उन्होंने भाजपा की चर्चित नेता सोनाली फोगाट को 29 हजार वोट से हराया था।

इन पार्टियों के बीच है सीधा मुकाबला

आदमपुर कि जनता कि नजर आज होने वाली वोटों की गिनती पर है। इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और इनेलो के बीच सीधा मुकाबला है। पिछले कई दशकों से इस सीट पर भजनलाल के परिवार का दबदबा है और अबकी बार कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई इसी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।