दिल्ली में कोहरे और ठंड का डबल अटैक, अगले कुछ दिनों में आने वाला है ठंड का पीक

राजधानी दिल्ली में ठंड के महीने शरु हुए कई महीने बीत चुकें है। कुछ दिन से हल्की ठंड और गर्मी बनी हुई थी । वहीं इस बीच लग रहा था कि इस साल ठंड कम पड़ सकती है, लेकिन दिसंबर के महीनें में मौसम पूरी तरह से बदलता नजर आ रहा है और आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रचंड रुप लोगों के लिए परेशानी बन सकता है। वहीं आपको बताए दिल्ली एनसीआर में प्रचंड ठंड का कहर शुरू हो गया है। इसके साथ ही शीत लहर भी अब कहर ढाने वाली है। मौसम विभाग ने दिल्ली सहित कई राज्यों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों में मैदानी इलाकों में कोहरा और घना होगा। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश कोहरे का अटैक होगा तो वहीं हिमाचल, पंजाब और राजस्थान में शीत लहर का कहर देखने को मिलेगा।

मंगलवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा। आज दिल्ली में 6.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रेकॉर्ड हुआ है। इससे पहले शहर में सोमवार सुबह पहली बार सीजन का घना कोहरा देखने को मिला। स्थिति यह रही कि राजधानी में दृश्यता घट कर 150 मीटर तक रह गई। इसके साथ ही तापमान में भी लगातार कमी दर्ज हो रही है।