दिल्ली और NCR सहित हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी से वायु गुणवत्ता हुई खराब, Visibility भी हुई कम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर (NCR) सहित हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को धूल भरी आंधी के कारण वायु की गुणवत्ता में गिरावट आई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी स्थित आईजीआई हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर एक हजार मीटर रह गई। साथ ही दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने का कारण प्रमुख कारण राजस्थान पर बना चक्रवाती परिसंचरण है।

मौसम विभाग के विज्ञानियों के मौसम में हुए इस परिवर्तन के कारण दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है जिसके कारण दिल्ली वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।