Republic Day पर दिखेगा डिजिटल हरियाणा, रक्षा मंत्रालय की कमेटी ने थीम को दी मंजूरी

Republic Day पर दिखेगा डिजिटल हरियाणा, रक्षा मंत्रालय की कमेटी ने थीम को दी मंजूरी

हर साल की तरह इस साल भी देशभर में गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह, हर्षोल्लास, जोश व गौरवपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा. इसमें अब कुछ ही दिन बाकी बचे हुए हैं. वहीं, इस बार कर्तव्य पथ पर निकलने वाले परेड में हरियाणा का डिजिटल रूप देखने को मिलने वाला है. गणतंत्र दिवस पर इस बार डिजिटल हरियाणा थीम पर झांकी निकलेगी.

हरियाणा की थीम को मिली मंजूरी

बता दें कि भारत सरकार की रक्षा मंत्रालय की कमेटी ने इस थीम को मंजूरी दी है. वहीं, इसे लेकर रिर्हसल भी की जा रही है. हरियाणा सरकार की ओर से तीन थीम कमेटी को भेजे गए थे. इसमें राखीगढ़ी, सूरजकुंड मेला और डिजिटल हरियाणा शामिल है. डिजिटल हरियाणा की थीम के जरिये हरियाणा के डिजिटल स्वरूप को प्रदर्शित किया जाएगा.

16 राज्यों की झांकियों का हुआ चयन

बता दें कि केंद्र सरकार ने सभी इस कार्यक्रम के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से झांकियों का प्रारूप मांगा था. जिसके बाद 16 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की झांकी का दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रदर्शन के लिए चयन हुआ. इनमें डिजिटस हरियाणा की झांकी को भी मंजूरी मिली है.