भोपाल में बालिका गृह से 26 लड़कियां हुई गायब, अवैध रूप से शेल्टर होम चलाने का भी आरोप

भोपाल में बालिका गृह से 26 लड़कियां हुई गायब, अवैध रूप से शेल्टर होम चलाने का भी आरोप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बालिका गृह से 26 लड़कियां गायब हो गई है. वहीं, यह भी आरोप है कि यह बालिका गृह अवैध रूप यानी बिना अनुमति के चलाया जा रहा था. जिसे लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है.

यहां की रहने वाली हैं बच्चियां

जानकारी के अनुसार बच्चियां गुजरात, झारखंड, राजस्थान, के अलावा मध्य प्रदेश के सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट के रहनी वाली थी. वहीं, राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मामले को लेकर मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को पत्र भी लिखा है.

राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष ने किया ट्वीट

वहीं, राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तारासेवनिया में राज्य बाल आयोग अध्यक्ष व सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से एक मिशनरी द्वारा संचालित अवैध बाल गृह का निरीक्षण किया।

यहां बच्चे सड़कों से रेस्क्यू किए उनको बग़ैर सरकार को सूचना दिए बिना लाईसेंस चलाए जा रहे बाल गृह में गुपचुप ढंग से रख कर उनसे ईसाई धार्मिक प्रैक्टिस करवाई जा रही है। 6 साल से 18 साल तक की 40 से ज़्यादा लड़कियों में अधिकांश हिंदू हैं।