Dhar Bus Accidnet : नर्मदा नदी में गिरी महाराष्ट्र रोडवेज की बस, 13 यात्रियों की हुई मौत…

सोमवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में दर्दनाक हादसा हो गया, यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में जा गिरी. जिसमें सभी 13 यात्रियों की मौत हो गई। बता दें कि हादसा सुबह पौने 10 बजे हुआ, जिसमें नदी में डूबने से 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं सभी यात्रियों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है।

हादसा  सुबह पौने 10 बजे का बताया जा रहा है, वहीं बस में सवार किसी भी यात्री की जान नहीं बची। बस को क्रेन के जरिए निकाला जा चुका है।बताया जा रहा है कि हादसा दूसरी तरफ से आ रहे बाइकसवार को बचाने के कारण हुआ। जिससे सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे 25 फीट नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी । वहीं मध्य प्रदेश के मुखय्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक परिवारों को चार लाख रुपये और महाराष्ट्र सरकार ने 10 लाख रुपये सहायता राशि देने का एलान किया है।

पीएम मोदी ने हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त की और कहा “ मध्य प्रदेश के धार में हुआ हादसा दुखद है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ है, जिन्होनें अपनों को खोया है, बचाव कार्य जारी है, और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रहे हैं। पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले परिवार को पीएम मुद्रा राशि से 2-2 लाख रुपये देने का एलान करिया है। इसी के साथ हादसे में घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।