पर्यावरण की रक्षा करके ही विकास लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है-राज्यपाल शुक्ल

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को कहा कि पर्यावरण संरक्षण को विकास का पूर्ववर्ती होना चाहिए क्योंकि विकास लक्ष्यों को केवल तभी हासिल किया जा सकता है जब पर्यावरण की सुरक्षा की जाए।

शुक्ल ‘हिमाचल प्रदेश को हरित और स्वच्छ ऊर्जा की राजधानी बनाना’ विषय पर आयोजित चौथे ‘भारतीय उद्योग परिसंघ पावर कॉन्क्लेव’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम प्रकृति का दोहन जारी रखेंगे और पर्यावरण का संरक्षण नहीं करेंगे तो हम विकास नहीं कर सकते।’’