अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, बॉर्डर पर एंट्री रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग

केंद्र सरकार के खिलाफ चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के किसानों का आंदोलन जारी है। हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग जिलों से किसान चंडीगढ़ कूच कर रहे है। किसानों के चंडीगढ़ पहुंचने को लेकर मोहाली, पंचकूला में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

वहीं, तीन दिनों तक चलने वाले किसानों के इस आंदोलन को लेकर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर किसानों की एंट्री रोक दी है। बता दें कि, किसानों की मुख्य मांग है कि सभी फसलों पर केंद्र सरकार एमएसपी (MSP) की गारंटी दे साथ ही किसानों की मांग यह भी है कि बिजली संशोधन बिल को रद्द किया जाए।