दिल्ली का AQI हुआ कम, जनता को मिली राहत, बहुत खराब से खराब श्रेणी में पंहुचा प्रदूषण

दिल्ली में मौसमी तब्दीली के साथ प्रदूषण से भी कुछ राहत देखने को मिली है। मध्यम गति की हवा चलने और तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर घटा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज यानि 14 दिसंबर को सुबह 8 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 से कम हो गया। इससे करीब दो महीने बाद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता थोड़ी बेहतर हो कर मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है। इससे लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है।

सफर इंडिया के अनुसार अगले तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में या खराब श्रेणी में निचले स्तर पर बनी रहेगी। वही आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।