दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने चलाई बस, इन इलाकों में सबसे पहले लॉन्च होगी मोहल्ला बस स्कीम

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने चलाई बस, इन इलाकों में सबसे पहले लॉन्च होगी मोहल्ला बस स्कीम

मोहल्ला बस में सफर के दौरान कैलाश गहलोत ने बताया कि मैन्युफैक्चरर द्वारा यह पहली बस भेजी गई है। फिलहाल इन बसों की जांच की जा रही है।

परिवहन विभाग इसका लगातार निरीक्षण कर रही है, जिसके तहत इस बात की जांच की जाती है कि यात्रियों को बस के अंदर आने और बाहर जाने में असुविधा ना हो।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने साल 2023 के बजट में हर छोटे इलाके में मोहल्ला क्लीनिक खोलने के तर्ज पर, तंग गलियों में 2 हजार से ज़्यादा मोहल्ला बसों को चलाने का ऐलान किया था।

मंगलवार को केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने प्रोटोटाइप मोहल्ला बस खुद चलाकर निरिक्षण किया और टेस्ट राइड कर ये जानने की कोशिश की है कि यात्रियों के लिए बस कितनी कंफर्टेबल है।

वहीं, मोहल्ला बस में सवार होकर मंत्री कैलाश गहलोत ने राजघाट डिपो से दिल्ली विधानसभा तक सफर भी किया। मोहल्ला बस में सफर के दौरान कैलाश गहलोत ने बताया कि मैन्युफैक्चरर द्वारा यह पहली बस भेजी गई है।

फिलहाल इन बसों की जांच की जा रही है। परिवहन विभाग इसका लगातार निरीक्षण कर रही है, जिसके तहत इस बात की जांच की जाती है कि यात्रियों को बस के अंदर आने और बाहर जाने में असुविधा ना हो।

जैसे बस के अंदर कोई शार्प पॉइंट तो मौजूद नहीं है जिससे यात्री को चोट लग जाए। साथ ही, इस बात की जांच भी की जाती है की सीट कंफर्टेबल है या नहीं।

मोहल्ला बस की खासियत गिनाते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली वालों के साथ साथ मोहल्ला बस का सरकार को भी बेसब्री से इंतजार है।

इस प्रोजेक्ट को काफी नजदीक से मॉनिटर किया गया है। काफी लोग (BJP) अलग-अलग तरह की बातें बनाते हैं, लेकिन उसमें कोई सच्चाई नहीं है।

दिल्ली सरकार ने पहली बार 9 मीटर की छोटी बसें ऑर्डर की हैं। मोहल्ला बस एक इलेक्ट्रॉनिक बस है और उसमें 23 सीट होंगी, जबकि बड़ी बसों में 35 सीट्स होती है।

हर बस की तरह मोहल्ला बस में भी एक सीट दिव्यांग के लिए आरक्षित है। मोहल्ला बस में सीसीटीवी के अलावा पैनिक बटन, जीपीएस, दिव्यांगों के व्हीलचेयर की एंट्री के लिए ऑटोमेटिक स्लाइड की तकनीक भी मौजूद है।