दिल्ली: होली और शब-ए-बारात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, 600 से ज्यादा जगह की जाएगी नाकाबंदी

दिल्ली में होली, होलीका दहन और शब-ए-बरात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली में 9000 पुलिसकर्मीयों की तैनाती की गई है साथ ही 600 जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी. दिल्ली में 1300 मोटरसाइकिल गश्ती दलों को तैनात किया जाएगा और 283 स्थानों पर 759 यातायात अधिकारियों को तैनात रहेंगें.

दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि होलिका दहन 7 मार्च को है और शब-ए-बारात भी उसी दिन शाम को शुरु होगा, इसको लेकर हम सजग है. उन्होने कहा 91 पुलिस दलों को अलग-अलग संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए गए हैं. साथ ही संवेदनशील जिलों के तमाम थानों में जो भी मोटरसाइकिल और 66 पीसीआर वैन को उनको अपने-अपने इलाकों में गश्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.