एमके भंडारी होंगें जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा के निजी सचिव

एमके भंडारी को सोमवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. भंडारी 2001 बैच के आईएएस अधिकारी है. भंडारी को इसके अलावा अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. प्रशासनिक सचिव संस्कृति सैयद आबिद रशीद शाह को पर्यटन विभाग के प्रशासनिक सचिव के रुप में नियुक्त किया गया .