राज्यसभा में पेश होगा दिल्ली सेवा बिल, AAP- कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

दिल्ली सेवा बिल को लोकसभा से हरी झंडी मिलने के बाद अब ये विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा. बिल को गृह मंत्री अमित शाह पेश करेंगे. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर दिया है.

जिसमें सांसदों को 7 और 8 अगस्त को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग पर अध्यादेश को बदलने का विधेयक तीन अगस्त को विपक्षी दलों के बॉयकॉट के बीच लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया था.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा के समापन के बाद आज शाम को ही विधेयक को पारित करने के लिए मतदान होगा. राज्यसभा में विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी बहस की शुरुआत कर सकते हैं.

अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ के समक्ष दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व भी किया था.