Delhi Pollution Update : कम होता दिख रहा है दिल्ली में प्रदूषण, हवा की गुणवत्ता में भी हुआ कुछ सुधार

दिल्ली में मौसमी तब्दीली के साथ प्रदूषण से भी कुछ राहत देखने को मिल रही थी लेकिन बुधवार को प्रदूषण के स्तर में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज हुई। दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। वहीं, वातावरण में घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी में भी कमी आई है। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में आज, सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 दर्ज किया गया, जो कल 382 रिकॉर्ड किया गया था। वही आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।