26 अप्रैल को होगा दिल्ली मेयर चुनाव, EC ने दी हरी झंडी

26 अप्रैल को होगा दिल्ली मेयर चुनाव, EC ने दी हरी झंडी

दिल्ली में 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने जा रहा है. इसके लिए नॉटिफ़िकेशन भी जारी कर दिया गया था. भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को हरी झंडी दे दी है. वहीं, इसके साथ ही देश में कल दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए भी मतदान होगा.

दो बार बन चुका है आप का मेयर

बता दें कि Presiding officer की नियुक्ति उपराज्यपाल द्वारा ही की जाती है. हालांकि पिछला मेयर ही नए मेयर का चुनाव कराता है, लेकिन इसके लिए उपराज्यपाल की अनुमति जरूरी होती है. निगम में बहुमत आम आदमी पार्टी के पास है, लगातार दो बार आम आदमी पार्टी का मेयर बना है. INDIA गठबंधन के अंतर्गत कांग्रेस ने समर्थन की घोषणा की है.