Delhi: G-20 सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे कुल्लू के हैंडीक्राफ्ट

हिमाचल प्रदेश के नग्गर के एक सेल्फ हेल्प ग्रुप कुल्लवी व्हिम्स की महिलाएं हाथ से बुने हुए कपड़े तैयार करती हैं। इन्हें प्राकृतिक रूप से रंगा जाता हैं और स्वदेशी हिमालयी ऊन के जरिए तैयार किया जाता है।

राज्य हस्तशिल्प और हथकरघा निगम ने हाल में कुल्लवी व्हिम ग्रुप को कुल्लवी डॉल बनाने का जिम्मा सौंपा है। कुल्लवी डॉल गद्दी-गद्दन और हिमाचली संस्कृति को दिखलाती हैं। ये डॉल महिलाओं के बनाए जाने वाले कुछ खास उत्पादों में शामिल हैं। इन खास डॉल को नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के लिए रखा जाएगा।

बता दें कि, जी20 सम्मेलन में कुल्लू जिले के उत्पादों का एक स्टॉल लगाया जाएगा। स्टॉल में स्वेटर, मफलर, मोज़े, कुल्लवी टोपी और कुल्लवी गुड़िया शामिल हैं। प्रदर्शनी में कुल्लू के इन खास उत्पादों को सिर्फ रखा ही नहीं जाएगा। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सैलानी इन्हें खरीद भी सकेंगे।