Delhi: आज से गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में आज यानि 23 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। दिल्ली पुलिस ने इस दौरान लोगों को रिहर्सल के चिन्हित मार्गों पर ना जाने की सलाह दी है। वहीं, इस दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा चालू रहेगी।

दिल्ली पुलिस ने सुबह 09.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रिहर्सल के लिए चुने गए मार्गों पर ना जाने की सलाह दी है। पुलिस ने यात्रियों को परेड मार्गों से बचने की सलाह दी है।

वहीं, सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों को चिन्हित किया गया है, जहां रिहर्सल के दौरान बोर्डिंग और डिबोर्डिंग बंद रहेगी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर चढ़ने-उतरने की सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक इजाजत नहीं होगी। हालांकि, इस दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा चालू रहेगी।