Delhi Covid-19: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड, आज आ सकते हैं 25 हजार नए मामले

covid_omicron

दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है. इस बीच आज तकरीबन 25 हजार संक्रमण के मामले सामने आ सकते हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज 25 हजार तक मामले सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि मरने वालों में ज्यादातर कोमार्बिड मरीज ही हैं. जिन्हें वैक्सीन लगी है उनकी भी मौत हुई है. बच्चों के लिए अब तक ज्यादा सीवियर नहीं है. मैं पहले से कह रहा हूं कि ये कम्युनिटी स्प्रेड है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रीसत्येंद्र जैन ने कहा कि टेस्टिंग को लेकर ICMR से जारी गाइडलाइन बिल्कुल ठीक है. लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसलिये वायरस का ज्यादा असर नहीं है. अस्पतालों में पूरी तैयारी है. अस्पतालों में अभी बहुत कम मरीज भर्ती है. 37 हजार बेड हम तैयार कर सकते हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के पीक को लेकर उन्होंने कहा कि पीक की एक निर्धारित समय सीमा नहीं होती लेकिन अब केस बढ़ने बंद हो गए हैं. अस्पताल में एडमिशन कम हो रहे हैं तो ये समझा जा सकता है कि अब स्थित ठीक हो रही है, मामलों में अब गिरावट आएगी.