Delhi Corona Update : दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए 15 हजार से ज्यादा मामले, 6 मरीजों की कोरोना से मौत

Delhi Corona, फोटो-Google

दिल्ली में दिन प्रतिदिन मामले रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं, बीते 2 दिनों से दिल्ली में कोरोना के रोजाना लगभग 5 हजार से ज्यादा मामले बढ़कर सामने आ रहे है, बता दें दिल्ली में 3 जनवरी 2022 को कोरोना के कुल 4 हजार 99 मामले सामने आए थे, और 4 तारीख को 5 हजार 481 मामले तो वहीं 5 तारीख को 10 हजार 665 मामले सामने आए।

वहीं दिल्ली में गुरुवार को आए 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद राजधानी में सक्रिय मरीजों का आकंड़ा 31 हजार 498 हो गया और इसी के साथ ही पॉजिटिविटी रेट 15.34 प्रतिशत हो गई। वहीं इस दौरान 06 लोगों की मौत हो गई है, और 6 हजार 900 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं।

बता दें राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू भी लागू है जिसके अंतर्गत राजधानी दिल्ली शनिवार और रविवार को बंद रहेगी। वहीं इस दौरान आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।