SAI ने जारी किया खिलाड़ियों के लिए दिशानिर्देश, ट्रेनिंग सेंटरों में रखना होगा कई बातों का ध्यान…

भारतीय खेल प्राधिकरण

भारतीय खेल प्राधिकरण ने देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और संक्रमण के खतरे को देखते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक खिलाड़ियों को नए मापदंड का पालन करना होगा।


SAI की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सभी एथलीटों को प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचने पर अनिवार्य रूप से रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) से गुजरना होगा। यही नहीं खिलाड़ियों का हर पांचवें दिन पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इसी के साथ इनमें जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा और साथ ही नेगेटिव रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रहना होगा। इस पूरी प्रक्रिया को विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों और राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों में लागू किया जाएगा। 

बता दें कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय खेल प्राधिकरण ने ये कदम उठाया है, जिससे कहीं ना कहीं कोरोना के बढ़ते मामलों में काबू पाने में आसानी होगी।