दिल्ली के CM Arvind Kejriwal आज भी ED के सामने नहीं होंगे पेश, समन को बताया गैर कानूनी

दिल्ली के CM Arvind Kejriwal आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे, समन को बताचा गैर कानूनी

आज भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. ईडी ने पांचवा समन भेज केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन यह पांचवी बार ही है. जब सीएम केजरीवाल ईडी से सामने पेश नहीं होंगे. वहीं, इस ईडी के इस समन को आम आदमी पार्टी ने गैर कानूनी बताया है.

ईडी ने भेजा था पांचवा समन

बात दें कि ईडी ने यह पांचवा समन 31 जनवरी को भेजा था. और 2 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. वहीं, इससे पहले 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को भी सीएम केजरीवाल को समन भेजा था. लेकिन वो पेश नहीं हुए. वहीं, इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकूं.

AAP का आज भाजपा ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

वहीं, आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी के खिलाफ भाजपा ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने वाली है. इसमें केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान शामिल होंगे.इसे देखते हुए भाजपा ऑफिस के बाहर पुलिस को तैनात किया गया है.