Delhi Air Pollution: दमघोंटू हवा से मिली थोड़ी राहत, बारिश से धुंध हुई साफ

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण दमघोंटू हवा से थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली है। बारिश की वजह से वायु की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है और आसमान से धुंध साफ हो गई है।

शनिवार को एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 170 दर्ज किया गया। बारिश ने 10 दिनों से ज्यादा वक्त से छाई घुटन भरी धुंध को साफ कर दिया।

शहर का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स शाम चार बजे दर्ज किया गया जो 279 रहा। गुरुवार को ये 437 और बुधवार को 426 दर्ज किया गया था।