Delhi के मुंडका अग्निकांड में पुलिस के हाथ लगी सफलता, बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा को किया गिरफ्तार…

दिल्ली के मुंडका अग्निकांड में पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। बिल्डिंग में आग लगने के बाद से फरार था मनीष। लकड़ा की बिल्डिंग मुडंका मेट्रो स्टेशन के पास थी, जहां शुक्रवार को भीषण आग लग गई। वहीं जब बिल्डिंग में आग लगी तो उस दौरान मनीष लाकड़ा अपने परिवार के साथ बिल्डिंग के ऊपर ही था और क्रेन की मदद से परिवार समेत नीचे आ गया था, और आग लगने के बाद से मनीष फरार चल रहा था।

दिल्ली पुलिस मनीष को पकड़ने की शुक्रवार से ही कोशिश कर रही थी, जिस पर रविवार को दिल्ली पुलिस ने कामयाबी हासिल कर ली।

बता दें कि दिल्ली के मुंडका में इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई, आग लगने से 27 लोगों की मौत भी हो गई और सभी के शव भी बरामद कर लिए गए। वहीं कई लोगों का रेस्कयू भी किया जा चुका है।

इसी के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मृतकों के परिवार और घायलों को मुआवजा देने की बात कही है। सीएम केजरीवाल ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का वादा किया है और साथ ही कहा कि दोषियों को सजा मिलेगी।