हरियाणा में कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 693 नए केस हुए दर्ज

हरियाणा में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं, प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 693 नए मामले सामने आए है। इस दौरान सूबे में फिर से इस महामारी से मौत का सिलसिला जारी है।

वहीं, 24 घंटे में कोरोना से 2 मौते दर्ज हुई है। जबकि, राहत की बात यह है कि, पॉजिटिविटी दर 4 महीने बाद सबसे कम गिरावट आई है। सूबे में 7.86 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई है।

बता दें कि, प्रदेश में एक्टिव केसों में कमी दर्ज हुई है। बीते दिनों एक्टिव केस 5000 से ज्यादा थे लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 3,970 हो गई है। वहीं, जिलों में सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम से ही सामने आ रहे है।