Haryana विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखें बदलीं, अब 26 से होगा शुरू सत्र

भारत जोड़ो यात्रा के चलते हरियाणा विधानसभा सत्र की तिथि बदल दी गई है। पहले आपको बताए विधानसभा सत्र की तिथि 22 दिसंबर तय की गई थी लेकिन अब इसे बदलकर 26 दिसंबर कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मांग पर ऐसा किया गया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के सामने मांग रखी थी, जिसे मान लिया गया है।

दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस संबंध में बातचीत की। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में 21 दिसंबर को प्रवेश कर रही है। इसलिए 22 और 23 दिसंबर को हरियाणा कांग्रेस के सभी नेता, विधायक भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त रहेंगे। इसके बाद हरियाणा सरकार ने सत्र की तारीखों में बदलाव कर दिया।